दो बुढे काफी सालोसे अच्छे खासे दोस्त थे. दोनोंकी उम्र अब लगभग 90 के आसपास होगी जब उनमेंसे एक बहुत बिमार पड गया. उसका दुसरा बुढा दोस्त उसे रोज मिलनेके लिए आता था और रोज वे अपने दोस्तीके किस्से दोहराते थे. उन्हे लगभग अब यकिन हो चला था की जो बिमार था वह कुछ चंद दिनोकाही साथी है. एक दिन उसके बुढे दोस्तने बिस्तर पर पडे अपने दोस्तसे कहा, '' देखो जब तुम मर जाओगे, मेरे लिए एक काम करोगे? ''
''कौनसा काम ?'' बिस्तरपर पडे दोस्तने पुछा.
''तूम मरनेके बाद स्वर्गमें क्रिकेट है क्या यह मुझे बताओगे?'' दुसरेने पुछा.
दोनों क्रिकेटके बहुत दिवाने थे.
''क्यो नही जरुर '' बिस्तरपर पडे दोस्तने कहा.
और एक दो दिनमेंही बिमार पडा दोस्त भगवानको प्यारा हो गया.
कुछ दिन बाद जो जिंदा बुढा दोस्त था उसे निंदमें अपने मरे हूए दोस्तका आवाज सुनाई दिया -
''तुम्हारे लिए मेरे पास दो खबरें है ... एक बुरी और एक अच्छी ... अच्छी खबर यह है की स्वर्गमें क्रिकेट है ... ''
''और बुरी खबर ?''
''और बुरी खबर यह है की तुम्हे आनेवाले Sunday मॅच में बॉलींग करनी है '
No comments:
Post a Comment