धारावाहिक सी.आई.डी के कुछ मजेदार पहलु-CID JOKES


सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक सी.आई.डी के कुछ मजेदार पहलु
1. दया ने दरवाज़ा तोड़ने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
2. सी.आई.डी ब्युरो के पास पिछले दस साल से वही सेम टोएटा क्वालिस है जिसेदया चलाता है।
3. पुरे सी.आई.डी समूह में जो देश भर में फैला है सिर्फ 6 लोग काम करते है।
4. पुलिसे होती ही नहीं है सभी केस सी.आई.डी सुलझाती है।
5. सभी मुजरिम अपना जुर्म तभी स्वीकारता है जब वो दया से एक तमाचा खाता है

6. फ्रेडीक्स के अलावा किसी ने शादी नहीं की है।
7. सी.आई.डी में पिछले 12 साल से किसी को परमोशन नहीं मिला....ऐ.सी.पी ­. प्रद्युमन को भी नहीं।
8. सालुंके सिर्फ Ctrl Alt दबाता है और फिंगर प्रिंट का मिलान कर लेता है।
9. लोग सिर्फ एक बार जिसे देख लेते है उसका स्केच बहुत अच्छे से बनवा देते है
सच में हद है ये धारावाहिक......

No comments:

Post a Comment

 

Followers

Jokes Masala Copyright © 2009 Blogger Template Designed by Bie Blogger Template